खबर प्रकाशित होने के बाद भी नहीं की जाती है चिप्पड़, गांजा बिक्री करने वालों पर कोई करवाई
रूपाईडीहा / बहराइच
बहराइच। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र रूपईडीहा बहराइच में गांजा,चिप्पड़ बिक्री का अवैध कारोबार जोरों पर है। थाना क्षेत्र रूपईडीहा में थाना प्रभारी दद्दन सिंह की तैनाती पर कुछ समय के लिए बंद हो गया था लेकिन चिप्पड़, गांजा की बिक्री पुनः थाना प्रभारी दद्दन सिंह के तैनात रहते ही बिकने लगा है। बता दें कि गांजा,चिप्पड़ कस्बा रूपईडीहा में पुराने बस स्टैंड के सामने पक्की दुकान में बिक रहा है। पयागपुर निवासी गांजा, चिप्पड़ तस्कर अरुण तिवारी की दुकान चल रही है। सूत्रों की मानें तो ईमानदार थाना प्रभारी दद्दन सिंह के ही कार्यकाल में पुनः चिप्पड़,गांजा कैसे बिकने लगा, यह लोगों में चर्चा का विषय बना है। चिप्पड़,गांजा बिक्री की दुकान पर भारतीय नशेड़ियों सहित नेपाली नशेड़ियों की भीड़ देखी जा सकती है। चिप्पड़,गांजा तस्कर युवा पीढ़ी को खोखला करते हुए अपनी तिजोरी भर रहे हैं। जबकि चिप्पड़,गांजा के नशा करने वाले लोगों से अपराध को भी बढ़ावा मिलता है। चिप्पड़,गांजा का नशा करने वालों से चोरी और छीना झपटी की वारदातें बढ़ती हैं। ऐसे में गंभीर सवाल यह उठता है कि क्या मुख्य मार्ग पर चल रही चिप्पड़, गांजा की दुकान की जानकारी स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग को नहीं है। या कहीं ऐसा तो नहीं कि स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग के रहमों करम से यह चिप्पड़, गांजा की दुकान चल रही है। स्थानीय पुलिस बहराइच जिले के ईमानदार पुलिस अधीक्षक की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक अरुण तिवारी की इस चिप्पड़, गांजा की दुकान पर नाबालिग लड़के चिप्पड़,गांजा बिक्री करते हुए देखें जा सकते हैं। ऐसे में अब देखना यह है कि क्या रूपईडीहा के थाना प्रभारी दद्दन सिंह इस पर कोई कार्यवाही करते हैं या नहीं? अथवा चिप्पड़ गांजा का यह काला कारोबार ऐसे ही फलता फूलता रहता है।
ब्यूरो रिपोर्ट - समी अहमद ' कबीर
संपादक - K सन्देश 24
![]() |
फाइल फोटो : चिप्पड़ गांजा ( रूपाईडीहा ) |