पहली बार रोज़ा रखने पर की गई रोज़ा कुशाई
नानपारा,बहराइच
![]() |
फाइल फोटो : नानपारा बहराइच |
नानपारा बहराइच के मूल निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं भारतीय पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राशिद अली की 8 वर्षीय भांजी ने अपना पहला रोज़ा रखा पहला रोज़ा रखने की खुशी में परिजनों ने बच्ची की रोजा कुशाई पार्टी का आयोजन किया बताते चलें कि भारतीय पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली की 8 वर्षीय भांजी एमन खान ने अपना पहला रोज़ा रखा तो उनके पिता पत्रकार शाहिद अली खान ने इस खुशी बेटी की रोज़ा कुशाई पार्टी का आयोजन किया इस दौरान सैकड़ों रोजदारों ने रोज़ा इफ्तार किया पहला रोज़ा रखने वाली पत्रकार की बेटी एमन खान ने देश में अमन चैन के लिए दुआ की एमन खान ने बताया कि रोज़ा रखकर बहुत अच्छा लगा है इस रोज़ा कुशाई पार्टी में मुख्य रूप से बच्ची के नाना और फल मंडी यूनियन के अध्यक्ष हाज़ी लियाकत अली, मामू पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी शौकत अली फैजी, आसिफ अली शेख, शरीफ शेख, तारिक अली, मुफ्ती अब्दुल्ला खान, ज़ैद खान, परवेज खान, फिरोज़ खान, सूफियान शेख, तंजील शेख, रफत खान, अनस फैजी, पूर्व सभासद प्रत्याशी नगर पालिका परिषद नानपारा श्रीमती शाहाना खातून, सलमा शेख, फैज़ खान, रोशनी शेख, अरबिया शेख, अंतशल शेख, आदि सैकड़ों रोजदारों मौजूद रहे
ब्यूरो रिपोर्ट - समी अहमद " कबीर ( संपादक ) K सन्देश 24