पूरी दुनिया को प्यार मोहब्बत और भाईचारा का पैगाम देती है ईद : डॉ रजीउद्दीन बच्छन

 पूरी दुनिया को प्यार मोहब्बत और भाईचारा का पैगाम देती है ईद : डॉ रजीउद्दीन बच्छन
फाइल फोटो 


जरवल :


पूरी दुनिया के रोजेदारों के लिए अल्लाह की तरफ से ईद तोहफा है आज के दिन इस पवित्र पर्व को लोग बिना जात-पात बिना रंग भेदभाव के एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं और ये संदेश देते हैं कि प्यार से बड़ा कुछ भी नहीं है इस दुनिया में ये दुनियां मोहब्बत के बिना चल सकती हैं

ये ईद का पैगाम हमारे आखिरी नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का हैं आपके इस पैगाम को पूरी दुनिया अमल कर रही है ! उपरोक्त बातें भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के

 राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ)

डॉ रजीउद्दीन बच्छन,

ने ईद के पवित्र मौके पर कहा और पूरे मुल्क के लोगों को ईद की मुबारकबाद दिया और कहा की जहां पर इंसानियत के दुश्मन भाईचारा को ख़तम कर रहे है ऐसे माहौल में ईद की खुशी लोगों के लिए बेहतर जिंदगी का एक बहुत बड़ा तोहफा है



ब्यूरो रिपोर्ट 

समी अहमद ' कबीर 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu