तेज रफ्तार बाइक का घुसी ट्रैक्टर के नीचे
बहराइच के रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोबरहा में एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई। तेज़ रफ्तार में बाइक सवार नशे में धूत होकर सामने से आ रही ट्रैक्टर के सामने से नीचे जा घुसी जिससे बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना रानीपुर के उप-निरीक्षक योगेंद्र यादव मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस के लिए कॉल की गई, लेकिन 30 मिनट तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। समय की नजाकत को देखते हुए उप-निरीक्षक योगेंद्र यादव ने तत्काल एक प्राइवेट वाहन की व्यवस्था की।
हेड कांस्टेबल सुशील कुमार मिश्रा भी मौके पर मौजूद रहे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को प्राइवेट वाहन में जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और मानवीय पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की। यह घटना पुलिस के कर्तव्य के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं का भी उदाहरण बन गई।
ब्यूरो रिपोर्ट
समी अहमद कबीर '
संपादक / लेखक K सन्देश 24
