![]() |
मृतक पत्रकार : फाइल फोटो |
वर्तमान में भारत के चौथे स्तम्भ का बड़े पैमाने पर हो रहा उत्पीड़न, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा प्रसासन या सरकार : राशिद अली
बहराइच
भारतीय पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने सीतापुर जिले में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई जी की हत्या की घोर निन्दा की है। यह घटना बहुत दु:खद और चिन्ता का विषय है, क्योंकि वर्तमान सामाजिक परिवेश में पत्रकारिता जगत से जुड़े लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इस घटना के मद्देनज़र, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अपील की जा रही है कि वे इस मामले को गम्भीरता से लेकर घटना की उच्चस्तरीय जाँच का निर्देश दें और पीड़ित परिवार को भरण-पोषण हेतु आर्थिक सहायता दिलाएं प्रदेश अध्यक्ष श्री अली ने यहां कहा कि राष्ट्र के चौथे स्तम्भ का वर्तमान समय में बड़ा उत्पीड़न किया जा रहा है यहां तक कि सच्चाई लिखने वाले पत्रकारों की बदमाशों द्वारा हत्या कर दी जाती है जो बहुत ही निंदनीय है उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार अति शीघ्र पत्रकार आयोग का गठन करे जिससे पत्रकारों के साथ में हो रहे उत्पीड़न पर रोक लग सके प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार से मांग की है कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के परिवार को एक करोड़ रुपए की राशि सहयोग हेतु तथा उनके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का आदेश जारी करें उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित के लिए भारतीय पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन अति शीघ्र प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू करेगा प्रदेश अध्यक्ष बहराइच में एक पत्रकार कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे इस दौरान पत्रकार एम डी मौर्य, अहमद हुसैन, पत्रकार तौफीक अहमद, भूपेंद्र सिंह, अकील अहमद, जिब्राईल खान, सुमन राय, आर के विश्वकर्मा, डॉक्टर वकील खान, मोहम्मद कासिम, असलम खान, अनस फैजी, एम खालिद खान, राधेश्याम, दिलशाद खान, आदि उपस्थित रहे
ब्यूरो रिपोर्ट
समी अहमद ' कबीर
संपादक - K सन्देश 24