उच्च न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई
फखरपुर(बहराइच)
तहसील कैसरगंज के क्षेत्र के ससना गांव में सरकारी जमीन में किए जा रहे अवैध कब्जों पर बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर गरजा ।तहसील प्रसाशन व भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सरकारी जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त करा दिया गया।जमीन मे कब्जा कर बनाये गये आधा दर्जन मकान को बुलडोजर ने गिरा कर कब्जा से मुक्त कर दिया ।
तहसील क्षेत्र के ससना गांव की भूमि गाटा संख्या 66 रास्ता की जमीन में दर्ज है भूमि गाटा संख्या 78 खलिहान के नाम सरकारी अभिलेखों में दर्ज है।रास्ते की जमीन पर करीब आधा दर्जन लोगों ने अवैध कब्जे कर मकान बना लिया था ।रास्ता बंद होने पर गांव के रामकुमार ने अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए तहसील प्रशासन को प्रार्थना पत्र दिया था तहसीलदार कोर्ट पर धारा 67 के तहत मुकदमा चलाया गया सभी कब्जेदारों को नोटिस दिया गया नोटिस के बावजूद कब्जा नहीं हटाया इसके बाद पीडित ने हाई कोर्ट मे रिट दायर किया उच्च न्यायालय ने रास्ते की जमीन से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिया उच्च न्यायालय के आदेश पर बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस की मौजूदगी में रास्ते पर अतिक्रमण मे साबिर की नींव शमशाद का दो मंजिला मकान,सोहरत का एक मंजिल मकान,दुखी व ननकू के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया।एसडीएम आलोक कुमार तहसीलदार अभयराज पांडे,सिओ रवि खोखर,नायब सचिन श्रीवास्तव,राजस्व निरीक्षक राम मनोहर यादव,लेखपाल महावीर राय,सुमित्रा देवी,चन्द्रकेश मौर्य, थानाध्यक्ष हुजूरपुर वृजेश मिश्र,फखरपुर पुलिस व पीएसी की मौजूदगी में अवैध कब्जे ध्वस्त कराने की कार्रवाई हुई।
![]() |
| फाइल फोटो: अतिक्रमण पर गरजता बुलडोजर |
ब्यूरो रिपोर्ट -
समी अहमद ' कबीर
संपादक - K सन्देश 24
