बाबा अहमदशाह वारसी (र.अलै) की दरगाह पर मेमोरियल सोसायटी की तरफ से सालाना उर्स का हुआ सफल आयोजन

घूमधाम से मनाया गया बाबा अहमद शाह र. अलै. का सालाना उर्स, हजारों जायरीन रहे मौजूद

जरवल कस्बा/ बहराइच


जरवल कस्बा- बाबा अहमदशाह वारसी (र) की दरगाह पर हर साल की तरह इस साल भी कौव्वाली, और मेले का आयोजन होता हुआ आ रहा है जिसमे मेला कमेटी बाबा अहमद शाह वारसी मेमोरियल सोसायटी की तरफ से मेले का आयोजन कराया गया जो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ

 मेले के तीसरे दिन 15 अप्रैल 2025 को कमेटी के सभी पदाधिकारी को मेले के सफल आयोजन पर सम्मानित किया गया साथ ही वर्तमान सभासद को व जरवल रोड के थानाध्यक्ष आर एस रावत को भी मेला कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया है उस मौके पर अपना योगदान दे रहे मेला कमेटी का पदाधिकारी व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष " 


युवा प्रकोष्ठ डॉ रजीउद्दीन बच्छन"

 को भी कमेटी के पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया, इस अवसर पर नेता जी ने आए हुए सभी जायरीनो का धन्यवाद किया तथा पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद किया की आपके चुस्त और दुरुस्त व्यवस्था से मेला में किसी भी प्रकार की अराजकता नहीं फैलने दिया और मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न रहा


मेले में आये हुए सभी जायरीनो का हम तहेदिल से खैर मखदम करते है : राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ  (
फाइल फोटो : मेला कमेटी द्वारा सम्मानित करते हुए पदाधिकारी

भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति)


 इस अवसर पर मेला कमेटी के पदाधिकारी वही वहीद अहमद चुन्नू अकील अहमद, शादाब पहलवान, मुफीद अहमद, शादान खान, मोनिस् शेख मोहम्मद आबिद, मोहम्मद उमर कासिम अली, शैफ् अहमद, गुड्डू, आवेस् अकील अहमद, अंसार अहमद, नेहाल, मोहम्मद अहमद , मुन्ना, कदिर के साथ तमाम पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे


ब्यूरो रिपोर्ट - समी अहमद ' कबीर ( संपादक )

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu