![]() |
| फाइल फोटो: अरमान रजा इस्माइली |
K सन्देश 24 ने एक उलमा को दी देवीपाटन मंडल ब्यूरो चीफ कि जिम्मेदारी
बहराइच / उत्तर प्रदेश
आज दिनांक, 15/04/2025 को लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल व न्यूज़ चैनल https://www.ksandesh24.in के संपादक व लेखक समी अहमद ' कबीर ने ' उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच से ताल्लुक रखने वाले ईमानदार व निष्पक्ष पत्रकार
मोहम्मद अरमान रजा कादरी ( इस्माइली ) को
देवीपाटन मंडल ब्यूरो चीफ ( गोण्डा ) के पद पर नियुक्ति किया,
अपनी निष्पक्ष व ईमानदार छवि के लिए जाने जाते है मोहम्मद अरमान रजा कादरी ( इस्माइली )
बताते चले कि मोहम्मद अरमान रजा कादरी ( इस्माइली ) साहब को कई भाषा का ज्ञान है, हिंदी, उर्दू, अरबी, इंग्लिश व अवधि भाषा का बेहतरीन इल्म है,
इलाके में अपनी पाक साफ छवि के लिए मशहूर है, पेशे से आलिम है व शायर है, जुल्म के खिलाफ हमेशा न्यूज़ के माध्यम से आवाम को जागरूक करना व प्रसासन से तीखी नोकझोंक के जाने जाते है,
मंडल ब्यूरो चीफ ( देवी पाटन - गोण्डा ) बनने के बाद किया K सन्देश 24 परिवार का आभार व्यक्त
नवयुक्त देवीपाटन मंडल गोण्डा ब्यूरो चीफ बनने के बाद मोहम्मद अरमान रजा कादरी इस्माइली ने संस्थापक व संपादक समी अहमद ' कबीर व सभी न्यूज़ मेंबर्स का आभार व्यक्त किया,...
मै पूरी लग्न से K सन्देश 24 के माध्यम से सोशल मीडिया व न्यूज़ पोर्टल पर समाज में खबरों कि अपडेट देता रहूँगा.,
