बहराइच श्रावस्ती के बांट माप लाइसेंसेओं के द्वारा जनपद बहराइच कार्यालय वरिष्ठ निरीक्षक विधिक मापविज्ञान बहराइच को ज्ञापन देकर कर बहिष्कार किया गया
बहराइच / उत्तर प्रदेश
![]() |
| फाइल फोटो : |
ईसी को लेकर सभी लाइसेंसेओं का कहना है जो नियंत्रक के द्वारा आदेश जारी किया गया है की सत्यापन ऑनलाइन प्रक्रिया में उत्पन्न हुई कठिनाई को देखते हुए किया गया है जो की व्यापारी की आरडी और ओटीपी लेने में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है नियंत्रक से मांग करना है व्यापारियों के मोबाइल पर ओटीपी जाने की जरूरत ना हो लाइसेंस धारी एवं डीलर अपने ही यूजर आईडी पासवर्ड से परीक्षण मुद्रांकन कर सके नंबर तीन मरम्मत करता डीलर के ऑर्डर बुक इंडेंट को ही ऑनलाइन किया जाए मरम्मत करता डीलरका विभाग द्वारा आईडी कार्ड जारी होना आवश्यक किया जाए एवं व्यापारी द्वारा स्वयं विभाग से सत्यापन कराने पर मरम्मत करता डीलर का सर्विस रिपोर्ट इंडेंट होना अनिवार्य हो हो जाए ऑनलाइन प्रशिक्षण मुद्रांकन का कार्य अन्य प्रदेशों की तरह सरली कृत व सुगम किया जाए अगर हम लोगों की मांगे नहीं मानी जाएगी तो हम लोग कार्य बहिष्कार धरना प्रदर्शन करने के लिए बध्यहोंगे इस मौके पर अनुज्ञापित धारी बांट माप सुरेंद्र मोहन श्रीवास्तव राजेंद्र प्रसाद यादव मुनव्वर खान नोमान अशोक कुमार पंकज कुमार गुप्ता कृष्ण मोहन श्रीवास्तव जनपद श्रावस्ती से आए हुए लाइसेंसी संजय श्रीवास्तव ओम प्रकाश शुक्ला एंड सन भिनगा वह अन्य डीलर जनपद बहराइच के मौजूद रहे
