अज्ञात कारणों से लगी आग ने कई किसानों के अरमान पर पानी फेर दिया

 अज्ञात कारणों से लगी आग में 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

सरायकाजी / कुंडासपारा ( बहराइच )


दर्जनों किसानों की फ़सल बर्बाद 


जनपद बहराइच के तहसील कैसरगंज के अंतर्गत विकासखंड फखरपुर  क्षेत्र के कुंडासपरा सराय काजी मार्ग पर गेहूं के फसल में लगी अचानक आग से अफरा तफरी मच गई जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते लगभग 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी फखरपुर ने उच्च अधिकारियों व दमकल विभाग को सूचना दी जब तक दमकल विभाग के लोग आते आते तब तक आग पर काबू पा लिया गया था तहसीलदार अभय राज पांडेय ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर सराय काजी के कमरू जमा मकदूम, कासिम, नूर मुहमद  या हुसैन, जामिन अली, गुलफाम, मगन बहादुर,अख्तर अली, सय्यद हुसैन,  मोहम्मद हुसैन आदि दर्जनों किसानों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।


क्यों नहीं थम रहीं है घटनाये : ग्रामीण


मीडिया कर्मियों से बात करते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने प्रसासन से सवाल किया की आखिर क्यों आग जैसी घटनाओ पर नियंत्रण नहीं हो रहा है, जिला बहराइच में कई हादसे हो चुके है, प्रसासन को इस विषय पर संज्ञान लेना चाहिए,


अग्निकांड में जिन किसानों की फ़सल जली है उनको मदद दी जाएगी : तहसीलदार व उच्च अधिकारी

बताते चले की कैसरगंज के तहसील दार अभय राज पांडे से पीड़ित किसानों को आश्वासन दिया है की, जिन किसानों की फसलों को आग ने चपेट में लिया है प्रसासन द्वारा उनको मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा,

उच्च अधिकारियों व दमकल को फखरपुर SHO ने तत्काल सूचना ' तब मौक़े पर पहुंचा दमकल 


इलाके में आग की घटना प्राप्त होने के उपरांत  फखरपुर थानाध्यछ राजेश कुमार शुक्ला ने तत्काल उच्च अधिकारियों व दमकल को तत्काल सूचना दी, और मौक़े पर दमकल पहुंचा,

वायरल वीडिओ में कुछ युवा आग बुझाते हुए दिखे, आग की लपटो को डंडे व भीगे कपड़े से बुझाते हुए दिखे

आग लगने के मौक़े का वीडिओ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है,
वीडिओ में स्थानीय युवा जो आग को भीगे कपड़ो व डंडे से बुझाते हुए नजर आ रहे है, इलाके में हो रहीं है उनकी सराहना,
जान को हथेली में रखकर कुछ युवाओं ने आग को रौद्र रूप लेने से रोका और आग पर प्रसासन की मदद से काबू भी पाया,


ब्यूरो रिपोर्ट - समी अहमद - कबीर 
संपादक - K सन्देश 24
फाइल फोटो : मौक़े पर मौजूद प्रसासन ( कुंडासपारा )

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu