नवरात्रि के शुभ अवसर पर नव दिवसीय देवी भागवत महारुद्र यज्ञ का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट- अशोक कुमार मिश्रा ( रिपोर्टर- बहराइच)
K सन्देश 24
गजाधरपुर बहराइच
![]() |
| फाइल फोटो:महात्मा राम किशोर दास परमहँस |
ब्रम्हलीन महात्मा राम किशोर दास परमहंस के कमलो द्वारा शुभारंभ किया गया जनमानस की प्रसासलिठ करने हेतु पवित्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर महायज्ञ भागवत कथा सन्त समागम का आयोजन
फखरपुर ब्लॉक के टेंडवा उजार के निष्ठा गांव स्थिति नव दुर्गा मंदिर में नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया ।जिसमें देवी भागवत कथा के साथ अयोध्या, हेतमापुर,बाराबंकी,बहराइच, नेपाल समेत अनेको जगहों से आए संत महात्मा के दर्शन एवं प्रवचनो का आयोजन चल रहा हैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हवन पूजन के पश्चात देवी भागवत कथा का अय्योजन किया गया प्रारंभ होगी।देवी भागवत कथा में व्यास पुत्ती लाल पाठक ने देवी महिमा की कथा सुनाई जिसे सुनकर लोग मनमुग्ध हो उठे नवरात्रि के अंत मे महायज्ञ देवी भगवत की पूर्णाहुति एवं भभूति वितरण के साथ अखण्ड भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। कथावाचक पण्डित पुत्ती लाल,पाठक,जापक पंडित रामराज गौड़ स्यामाजी महराज, प्रबन्धक व महंत मोरजधवज दास उर्फ नान बाबा जगदीश वर्मा जियालाल रिंकू समेत समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से महायज्ञ का पूर्णाहुति की जाएगी।
