मक्का रक्षा 4455 की गोष्ठी एवं प्रदर्शनी, किसानों को दी गई आधुनिक खेती की जानकारी
कैसरगंज, बहराइच स्थानीय क्षेत्र के पहलादा गांव में हरलाल सीड्स प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा रवि की मक्का फसल "रक्षा 4455" की एक विशेष गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम किसान श्री सुखदेव वर्मा के आवास पर संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान एवं बीज विक्रेता बंधु शामिल हुए।गोष्ठी में मुख्य रूप से हरलाल सीड्स कंपनी के जोनल सेल्स मैनेजर अनुराग सेंगर सर, रीजनल सेल्स मैनेजर धर्मेंद्र सिंह एवं TSM महादेव सिंह ने प्रतिभाग किया। इन विशेषज्ञों ने उपस्थित किसानों को मक्का रक्षा 4455 की उन्नत विशेषताओं, अधिक उत्पादन क्षमता, रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं उचित समय पर बुवाई करने के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने खरीफ की अन्य प्रमुख फसलों की भी वैज्ञानिक तकनीकों के साथ खेती करने के सुझाव साझा किए।प्रतिनिधियों ने बीजों की गुणवत्ता, मिट्टी की तैयारी, उर्वरकों के संतुलित प्रयोग, सिंचाई प्रबंधन तथा कीट नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए किसानों को व्यावहारिक सलाह दी।इससे उनकी कृषि उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय बीज विक्रेताओं की भी सक्रिय सहभागिता रही, जिन्होंने किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
