समर कैंप में स्वास्थ्य के प्रति बच्चों को किया गया जागरूक
राजकीय इंटर कालेज भग्गड़वा बाजार में आयोजित समर कैंप में बच्चों को रचनात्मक शैक्षिक व सामाजिक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है
कैसरगंज (बहराइच) विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिपेक्ष में राजकीय इंटर कॉलेज भग्गड़वा बाजार बहराइच में आयोजित समर कैंप में बच्चों ने योग व व्यायाम का अभ्यास किया। इसके पश्चात समर कैंप में म्यूजिकल चेयर,योग एवं व्यायाम, स्वपरिचय ‘मैं हूं देशज’, ‘मैं हूं लेखक’, रस्सा कस्सी, रस्सी कूद, आदि खेल गतिविधियो का भी आयोजन किया गया। समर कैंप में 80 छात्राएं उपस्थित रही विद्यालय की प्रधानाचार्य यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि यह समर कैंप 21 मई से प्रारंभ हुआ है जो 10 जून तक प्रातः7:00 से प्रातः 10:00 बजे तक चलेगा।कैंप का मुख्य उद्देश्य छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों को रचनात्मक शैक्षिक एवं सामाजिक गतिविधियों से जोड़ना है उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में रचनात्मक ,टीमवर्क, आत्म विश्वास, जीवन कौशल ,सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित होगी। कार्यक्रम के आयोजन में मुनेश्वर प्रताप मौर्य और अवधेश कुमार यादव सहायक अध्यापक ने विभिन्न कार्यक्रमों के मार्गदर्शन में पूरी उत्साह एवं जोश के साथ आयोजित कराया।
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
