लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बेकाबू टैंकर ने एक कार को टक्कर मार दी। कार करीब 5 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में कार सवार दादा, दादी और पोती की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर घायल हो गया।



हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर राहगीर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार का शीशा तोड़कर चारों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दादी और पोती की मौत हो चुकी थी। ड्राइवर और दादा को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां इलाज के दौरान दादा ने भी दम तोड़ दिया।


ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है। परिवार लखनऊ के कृष्णानगर इलाके का रहने वाला है। वे दादी के दांत की दवा लेने गए थे। गुरुवार को लौटते वक्त अकबरपुर गांव के पास हादसा हो गया। मासूम बच्ची की मौत की खबर सुनकर मां रो-रोकर बेसुध हो गई।


पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है, लेकिन उसका चालक मौके से फरार हो गया। देर शाम पोस्टमॉर्टम के बाद सुखदेव का शव घर पहुंचा। दादी और पोती के शव का पोस्टमॉर्टम आज किया जाएगा।


ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu