उस्मानिया इस्लामिक स्कूल में मेधावी छात्र सम्मानित, उत्साह से खिला बचपन
कैसरगंज, बहराइच उस्मानिया इस्लामिक स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंधक हाजी रईस अहमद ने की, जबकि संचालन डॉक्टर अरशद रईस ने किया।इस अवसर पर कैसरगंज के विधायक आनंद कुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।
कार्यक्रम में बोलते हुए डॉक्टर अरशद रईस ने अभिभावकों को बधाई दी और छात्रों को निरंतर परिश्रम करते हुए लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी। वहीं, मुख्य अतिथि आनंद कुमार यादव ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है, और विद्यालय परिवार को इस सराहनीय आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रईस अहमद, डॉक्टर असद रईस, अबसार अहमद, मौलाना सलाउद्दीन, मौलाना अल्ताफ अहमद, मौलाना ज़ाकिर, अरुण यादव, रोशनी बेगम, कैसरुन बेगम, मारिया खातून, हेमंत वर्मा सहित समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
