बहराइच- शहर में पुरानी रंजिश को लेकर दबंग युवक ने चलाई गोली
शहर को बीचो-बीच चौराहे पर अवैध तमंचे से दबंग ने कि कई राउंड फायरिंग
गोलीकांड से इलाके में मचा दहशत का माहौल
घायल शेखू के कंधे पर लगभग,1 दर्जन छर्रे लगे होने की चिकित्सकों की पुष्टि
प्रत्यक्षदर्शी ने कि गोलीकांड के दबंग बदमाश की पहचान
दबंग बदमाश भीड़ बढ़ती देख, घायल युवक को छोड़कर हुआ फरार
108 एंबुलेंस से अधमरी हालत में घायल को मेडिकल कॉलेज कराया भर्ती
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए,लखनऊ ट्रामा सेंटर किया रेफर
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी
फॉरेंसिक टीम बारीकी से कर रही है,जांच पड़ताल
कोतवाली नगर इलाके के खत्रीपुरा मोहल्ले की घटना।
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
