बच्चों के झगड़े में पच्चीस दिन के दुधमुंहे मासूम ऋषभ की मौत

 बच्चों के झगड़े में पच्चीस दिन के दुधमुंहे मासूम ऋषभ की मौत

जरवलरोड पुलिस ने विपक्षियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज



जरवल/बहराइच। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बसहिया जगत में बच्चों के मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जिसमें पच्चीस दिन के मासूम ऋषभकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना को लेकर मृतक के नाना झल्ले पुत्र प्रहलाद की तहरीर पर जरवलरोड पुलिस ने विपक्षियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 20 मई की है। वादी झल्ले के अनुसार, उनके घर और रक्षा राम के परिवार के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर विपक्षीगण सूरज, दीपक (पुत्रगण रक्षा राम उर्फ राजेश) तथा सुमन पत्नी रक्षा राम ने आक्रोशित होकर झल्ले के घर पर धावा बोल दिया। वादी का आरोप है कि इसी दौरान हुए हमले में उनका नाती, पच्चीस दिन का मासूम शिशु ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल अवस्था में बच्चे को अस्पताल

पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना जरवलरोड में आरोपीगण के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 333, 115, 2, 352 बीएन एस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस विवेचना में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी'

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu