कैसरगंज परसेंडी गौशाला में व्यवस्थाओं का किया समीक्षा
दीपा रंजन आईएएस बहराइच की नोडल अधिकारी बनने के बाद पहुंची
कैसरगंज परसेंडी गौशाला जानी जमीनी हकीकत
कुण्डासर
उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में विकास परियोजनाओं की जमीनी हकीकत का आकलन करने के लिए निरीक्षण अभियान शुरू किया है।
24 और 25 मई को 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कम से कम दो प्रमुख परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन करने के लिए सभी 75 जिलों के लिए आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अधिकारी जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के कार्यान्वयन और अपने-अपने जिलों में गौशाला स्थलों की स्थिति की भी समीक्षा करेंगे।
इसी क्रम में आज शनिवार को दीपा रंजन आईएएस जो जनपद बहराइच की नोडल अधिकारी बनाई गई थीं उन्होंने कैसरगंज स्थित गौशाला परसेंडी पहुंची और जनपद के सीडीओ और एसडीएम अखिलेश सिंह बीडीओ संदीप कुमार से जाना जमीनी हकीकत और समीक्षा की और गाय को टीका लगाकर गाय को चुनरी ओढाकर पूजा की और गाय रहन सहन और खान पेन चेक किए और साफ सफाई से संतुष्ट रही
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
