गाजी ए मिल्लत फाऊंडेशन बना गरीबों का मसीहा

फाइल फोटो : GMF

 

बहराइच के फखरपुर क्षेत्र में एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में गाजी ए मिल्लत फाऊंडेशन द्वारा की गई आर्थिक मदद


फखरपुर/बहराइच


गाज़ी ए मिल्लत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा की गई गरीब लड़की की शादी में आर्थिक मदद, बताते चलें ये संस्था सालों से हर वर्ग गरीब मजलूम बेसहारा लोगों तक मदद पहुंचाने में पूरी टीम हर समय एक्टिव रहती है 

पिछले कई माह से गाजी ए मिल्लत फाऊंडेशन द्वारा भारी संख्या में गरीब परिवार को मदद पहुंचाई गई आज फिर से एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में आर्थिक मदद की व्यवस्था कराई गई 


फखरपुर क्षेत्र में एक बेवा महिला की बेटी की शादी थी जो माली हालत ठीक नहीं थी ये खबर जब संस्थापक वाहिद अली वारसी द्वारा मिली तो गाजी ए मिल्लत फाऊंडेशन के अध्यक्ष रियाज़ अहमद वारसी व प्रदेश उपाध्यक्ष मोहब्बत अली  तुरंत संगयान में लेते हुए संस्था के सभी सदस्य को बेसहारा परिवार को मदद करने की अपील की


हम पूरे प्रदेश में गरीबों को मुफ्त रोजगार मुहैया करायेंगे :प्रदेश सलाहकार फैयाज अहमद


गाजी ए मिल्लत फाऊंडेशन के प्रदेश सलाहकार फैयाज अहमद व प्रदेश प्रवक्ता पप्पू हिंदुस्तानी  ने कहा कि हमारी टीम पुरजोर कोशिश कर रही है की प्रदेश के हर ग्रामीण इलाकों में संस्था द्वारा मुफ्त शिक्षा स्वास्थ्य व रोजगार मुहैया कराया जाएगा 


गाजी ए मिल्लत फाऊंडेशन के अध्यक्ष रियाज़ अहमद वारसी  ने सभी सदस्य व सहयोगी साथियों का दिल से शुक्रिया अदा किया और संस्था को मजबूत करने के लिए भारी संख्या में लोगों को सदस्य बनने की अपील की


 उत्तर प्रदेश के बहराइच  फखरपुर क्षेत्र ग्राम पंचायत घासीपुर से संस्था का GMF स्थापना हुआ 


गाज़ी ए मिल्लत फाउंडेशन द्वारा

रियाज़ अहमद वारसी अध्यक्ष 

वाहिद अली वारसी संस्थापक 

मोहब्बत अली उपाध्यक्ष 

प्रदेश सलाहकार फैयाज अहमद 

प्रदेश प्रवक्ता पप्पू हिंदुस्तानी 

प्रदेश कोषाध्यक्ष नदीम अहमद कुरैशी 

प्रदेश सचिव रईस अहमद सिद्दीकी 

प्रदेश सदस्य जुनैद खान वारसी 

जिला सचिव बहराइच रजी अहमद 

मोहम्मद यूसुफ सदस्य मोहम्मद मुस्लिम बहराइच जिला सचिव 

अल्ताफ अहमद मेकरानी वारिस अली 

कफील अहमद मोहम्मद सद्दाम टीम गाजी ए मिल्लत फाऊंडेशन बहराइच उत्तर प्रदेश आदि ने बढ़चढ़कर मदद की व मिशन को सफल किया गया 


ब्यूरो रिपोर्ट - समी अहमद ' कबीर ( संपादक )

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu