![]() |
| फाइल फोटो, प्रतलिप ( नानपारा बहराइच) |
त्योहारों को शांति व सौहार्द से शासन के दिशा निर्देश के अनुसार मनाने की अपील
रुपइडीहा/बहराइच ( उत्तर प्रदेश)
रुपईडीहा थाने मे शांति कमेटी की बैठक थाना प्रभारी दद्दन सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
उन्होंने कहा कि यहां आपसी सौहार्द कायम है। पूरे थाना क्षेत्र में कभी किसी प्रकार की आज तक कोई अनहोनी नही हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए तहसीलदार नानपारा अम्बिका चौधरी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो शासनादेश है उन्ही के अनुसार आपलोग त्योहार मनाएं। कहीं किसी प्रकार की कठिनाई होने पर आप मुझे या एसएचओ को फोन कर सकते हैं। हमलोग तत्काल मौजूद रहेंगे।
प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा ददन सिंह ने कहा कि कुर्बानी अपने घरों में करें। बड़े पशु काटने के अपने थाना क्षेत्र में अनुमति नही हैं। यदि कुर्बानी का वितरण करना हो तो ढक कर अपने यार, दोस्तों व पड़ोसियों को करें।
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
