बकरा ईद के मद्देनजर कोतवाली कैसरगंज में पीस कमेटी की मीटिंग



सभी लोग भाईचारे के साथ मनाई आगामी पर्व बकरा ईद: एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह कैसरगंज

आगामी पर्व बकरीद के मद्देनजर कोतवाली कैसरगंज में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह ने किया।

 उपजिलाधिकारी कैसरगंज ने उपस्थित लोगों को कहि कि सभी लोग आपसी भाईचारे प्यार मोहब्बत के साथ आगामी पर्व बकरीद हर्षोल्लास के साथ मनाएं लेकिन कानून को कतई अपने हाथ में ना ले। उन्होंने कहा नियम कानून को तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी, प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी किसी भी दशा में ना करें। कुर्बानी करने की जगह पहले से ही चिन्हित कर ले, खुले या सार्वजनिक स्थल में किसी भी सूरत में कुर्बानी ना करें, घर के अंदर बन्द वाली जगह में ही कुर्बानी करें। कुर्बानी जानवर का मांस, बचे हुए मल व अपशिष्ट पदार्थ को सार्वजनिक स्थान या बाहर कतई ना फेंके, उसको सुरक्षित स्थान पर गाड़ दें।

 कैसरगंज क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुचारू रूप से कायम रहे इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरीके से कटिबद्ध है, अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है अगर किसी ने माहौल को खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

 पीस कमेटी की मीटिंग के दौरान कैसरगंज के संभ्रांत नागरिक आंगनबाड़ी संरक्षक व समाजसेवी मौलाना खालिद, नगर पंचायत अध्यक्ष कैसरगंज युसूफ अली, थाना प्रभारी कैसरगंज सुरेंद्र कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार सचिन श्रीवास्तव, एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कैसरगंज कोतवाली परिसर में मौजूद रहे।


ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu