हुजूरपुर/बहराइच
बकरा ईद त्यौहार को लेकर थाना हुजूरपुर के भग्गडवा पुलिस चौकी में पीस कमेटी की हुई बैठक जिसमें सभी धर्म के लोग उपस्थित रहे। इस बैठक को थाना प्रभारी हुजूरपुर विजेंद्र कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में किया गया, पीस कमेटी की बैठक में सभी क्षेत्रीय सम्मानित लोग व कई ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे साथ ही साथ सभी धर्मगुरु भी उपस्थित रहे, थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार मिश्रा व भग्गडवा चौकी इंचार्ज आशुतोष कुमार ने सभी से बात करते हुए कहा कि बकरा ईद का त्यौहार 7 जून 2025 को मनाया जाएगा। जिसमें आए हुए पीस कमेटी में मुस्लिम समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने को कहा गया, थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार ने ये भी बताया कि नमाज ईदगाहों और मस्जिदों में ही अदा की जाएगी रोड पर नमाज नहीं अदा की जाएगी साथ ही साथ कुर्बानी की रस्म को परदे से करने की बात कही ताकि किसी भी समुदाय के लोगों को किसी तरह की तकलीफ ना हो।
इस बैठक में प्रधान आकाश सिंह, प्रधान विक्रम सिंह, प्रधान पंकज कुमार राव, भानु प्रताप सिंह,अटल सिंह अजय प्रताप सिंह डायरेक्टर गन्ना सीमित जरवल व शहजाद कुरैशी सलमान कुरैशी हाफिज अनीस रजा साथ ही तमाम धर्मगुरु के लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
