तहसील सभागार पयागपुर व नानपारा में सम्पन्न हुआ नियुक्ति पत्र वितरण समारोह

 तहसील सभागार पयागपुर व नानपारा में सम्पन्न हुआ नियुक्ति पत्र वितरण समारोह

110 नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिले नियुक्ति पत्र

तहसील सभागार पयागपुर में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी द्वारा ब्लाक प्रमुख हुज़ूरपुर अजीत प्रताप सिंह व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पयागपुर समय प्रसाद मिश्रा के साथ बाल विकास परियोजना हुज़ूरपुर अन्तर्गत नवचयनित 13, पयागपुर की 08, विशेश्वरगंज की 19 व जरवल की 08 कुल 48 कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पयागपुर, तहसीलदार पयागपुर, नोडल अधिकारी उपायुक्त मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी विशेश्वरगंज, बाल विकास परियोजना अधिकारी पयागपुर, विशेश्वरगंज व हुज़ूरपुर अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के परिजन मौजूद रहे।

इसी प्रकार तहसील सभागार नानपारा में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि विधायक नानपारा राम निवास वर्मा द्वारा ब्लाक प्रमुख बलहा, नवाबगंज व शिवपुर के साथ बाल विकास परियोजना बलहा अन्तर्गत नवचयनित 18, शिवपुर की 24 व नवाबगंज की 20 कुल 62 कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा, जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी बलहा, सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के परिजन मौजूद रहे


ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu