/352/351(3)/338/336(3)/340(2) बीएनएस से सम्बन्धित (धोखाधड़ी का) वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार -
कार्यवाही ----
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में श्री रामानन्द कुशवाहा , अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) जनपद बहराइच व श्री रवि खोखर क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जनपद बहराइच के कुशल निर्देशन व श्री मिथिलेश कुमार राय प्रभारी निरीक्षक फखरपुर के कुशल नेतृत्व में व थाना फखरपुर पुलिस की टीम द्वारा मु0अ0सं0 386/24 धारा 316/318/319/352/351(3)/338/336(3)/340(2) बीएनएस से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी सम्बन्धित मु0अ0सं0 386/24 धारा 316/318/319/352/351(3)/338/336(3)/340(2) बीएनएस के अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण ----
1. मो0 इऱफान उर्फ उर्फी (एचएसजैदी ) पुत्र इस्हाक निवासी मोहल्ला सरफराजगंज 546/686 थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ (हरदोई रोड़)
गिरफ्तार कर्ता टीम-
1.उ0नि0 विरेन्द्र मिश्रा
2.उ0नि0 राजनाथ सिंह
3.का0 प्रशान्त यादव
4.का0 अनिल यादव
5. का0 सुनील दत्त यादव
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
