डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई चकबन्दी कार्याे की समीक्षा बैठक

फाईल फोटो 

बहराइच  चकबन्दी कार्याे की समीक्षा हेतु शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी, बहराइच ने बताया कि तहसील कैसरगंज के अन्तर्गत ग्राम मीरपुरकोनिया में धारा 9 का प्रकाशन किया जा चुका है तथा ग्राम मंझारातौकली में धारा 9 के वार्दाे का निस्तारण सहायक चकबन्दी अधिकारी व चकबन्दी अधिकारी द्वारा किया जा रहा है, यह ग्राम प्रदेश में चकबन्दी प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रचलित ग्रामों में सबसे बड़ा ग्राम है। तहसील महसी के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बभनौटी शहर उर्फ गोलागंज के धारा-10 का प्रकाशन किया जा चुका है आकार पत्र 23 लिखा जा रहा है तथा मैकूपुरवा के चक निर्माण का कार्य किया जा रहा है। तहसील पयागपुर के अन्तर्गत ग्राम लक्खारामपुर का जोत चकबन्दी आकार पत्र 23 तैयार किया जा चुका है। ग्राम उधरानाठकुराइन धारा 23 का प्रकाशन माह मार्च में किया जा चुका है। 

इसी प्रकार ग्राम गांगूदेवर में कब्जा परिवर्तन का कार्य अन्तिम चरण में है। तहसील नानपारा के ग्राम बल्दूपुरवा में तरमीम का कार्य पूर्ण किया जा चुका है पड़ताल का कार्य प्रारम्भ है। ग्राम चौकसाहार के तरमीम का कार्य किया जा रहा। जिलाधिकारी द्वारा कार्य सन्तोषजनक होने के कारण निर्देश दिये गये कि आने वाले समय में ग्रामों की आगे की कार्यवाही कार्य मानक कार्यगुजारी के अनुसार करते हुए लक्षित समय में कार्य पूर्ण करायें तथा चकबन्दी न्यायालयों में लम्बित वादों में 5 वर्ष पुराने वादों/अपील/निगरानी का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरुप प्राथमिकता के आधार पर करते हुए निर्णित वाद पत्रावलियों को राजस्व अभिलेखागार में संचित करायें।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सुखेन्द्र सिंह, चकबन्दी अधिकारी सदर, प्रथम अशोक कुमार सिंह, सहायक चकबन्दी अधिकारी, सदर, द्वितीय राजेश कुमार सोनी, दशरथ प्रसाद व प्रमोद कुमार, चकबन्दीकर्ता, सहायक चकबन्दी अधिकारी विशेश्वरगंज, सदर प्रथम दशरथलाल, पराग प्रसाद, गजेन्द्र कुमार मिश्र, विश्राम लाल सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu