ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती चरम सीमा पर
बहराइच / ऊ.प्र
जनपद में आजकल बिजली कटौती का सिलसिला जोरो पर है, रोजाना सुबह से ही बिजली कटना शुरू हो जाती है और रात्रि में अनलिमिटेड बिजली कटने का रिकॉर्ड बनता है और रिकार्ड टूटता है.
समस्या क्यों है इसका कोइ सत्य अपडेट नहीं
बिजली कि समस्या ऎसी क्यों है अभीतक कोइ लिखित जानकारी सायद अधिकारीयों द्वारा जनमानस को नही दी गई है, बस लाइन मैन से लगाकर उच्च अधिकारी तक गर्मी का हवाला देते है व गर्म लहजे में में जन्मानस के सवालों का जवाब देते है,
जेई व लाइनमैन व शाखा कार्यालय पर फ़ोन नहीं लगता है, और अगर लगता है तो अधिकारी कॉल कट कर देते है : स्थानीय पत्रकारगण
कई बार समस्या गंभीर होने के उपरांत अगर पावरहॉउस पर कोइ भी पत्रकार बंधु कॉल करता है तो जेई से लगाकर कार्यालय पर मौजूद कर्मचारी कभी भी कॉल नहीं उठाते व अगर गलती से कॉल उठता है तो कोइ प्रतक्रिया भी नहीं मिलती,
कब मिलेगा समस्याओ से छुटकारा
आये दिन बिजली विभाग के नाकामियों कि वजह से समस्या तो होती ही है और साथ साथ जनमानस का भरोसा भी हल्का होता जा रहा है, बिजली विभाग पूरे जनपद ने सवालों के घेरे में है, क्या मिलेगा छुटकारा या फिर ऎसी ही दुर्दशा बनी रहेगी
ऎसी गंभीर प्रस्थित में भी विभाग को कोइ टेंशन नहीं, बिजली काटने में रोजाना नया रिकार्ड बनता है
कही पर खम्बो कि कमी तो कही पर कम क्षमता का ट्रांसफरमर है चिंता का विषय
ज़ब इन सभी समस्याओ की निष्पक्ष जानकारी प्राप्त करने के लिए पत्रकार बन्धुओ ने जनमानस से पूंछताछ किया तो कुछ तथ्य निकल कर सामने आये,
आइये विस्तार से समझे
पिछले दिनों शेरपुरवा (सरायकाज़ी) के कुछ उपभोक्तावो ने बड़े आला अधिकारियों को शिकायत पत्र दिया और अपनी समस्या का समाधान पाने हेतु अपील कि,
शेरपुरवा मजरे में कमसे कम 200 के वी का ट्रांसफरमर कि आवश्यकता और फखरपुर पावर हॉउस वहां पर कम क्षमता का ट्रांसफरमर हमेशा रखती है जिससे लगभग 150 उपभोक्तावो को रोजाना परेशानी होती है,
कही पर खम्बे नहीं है तो कही लिमिटेड क्षमता के ट्रांसफरमर नहीं उपलब्ध है यही वजह है कि कई जगह पावर भी नहीं रहता है और कई जगह बिजली कम पूर्ति होती है
बिजली गुल मीटर चालू
ऐसी गंभीर समस्याओ के बाद भी बिजली विभाग का मीटर चालू रहता है , रीडिंग व मीटर उछाल मारने कि समस्या लगभग 75% है जिसका अभी पूर्ण रूप से निस्तारण भी नहीं हो पा रहा है,
क्या मिलेगा समाधान या फिर मामला रहेगा ठन्डे बसते में?
इतनी गंभीर समस्याओ के बावजूद भी बिजली विभाग सुस्त रहता है और स्थानीय पत्रकार बन्धुओ व जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज करते है जिससे आये दिन जनपद में धरना प्रदर्शन कि स्थिति बनी रहती है.
जनसमस्याओ को देखकर किसान नेता व भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( युवा प्रकोष्ठ ) डॉ. रजियुद्दीन बच्छन ने जिला कार्यालय पर धरना देने कि चेतावनी भी दी है....
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
