बैनामा जमीन पर कई दशकों से लगा 11 हजार वोल्टेज़ का ट्रांसफरमर

 

ट्रांसफरमर व 11 हजार वोल्टेज का तार हटवाने के लिए स्थानीय पत्रकार ने कि शिकायत


मौक़े पर पहुंचे जेई भकला ने कहा कि आप अपने खर्चे से करवाए सिफ्टिंग, हम कुछ नहीं कर सकते


भकला / कैसरगंज ( बहराइच )

फाइल फोटो : ट्रांसफरमर


जनपद बहराइच के कैसरगंज तहसील अंतर्गत भकला पावर हॉउस रैंज में कोठवल कलां गांव में एक मामला संज्ञान में आया है जिसमे स्थानीय पत्रकार समी अहमद कबीर ने भकला जेई कों ऑनलाइन मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से शिकायत कि उनकी निजी बैनामा जमीन जो पुरखो कि है उसपे दशकों से बिजली विभाग ने बिना अनुमति से ट्रांसफरमर लगा रखा है, व 11 हज़ार कि लाइन भी वहां तक आती है, जिससे निजी जमीन पर घर बनाने में दिक्कत हो रहीं है व मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है,


क्या है पूरा मामला


स्थानीय पत्रकार समी अहमद कबीर ने ट्विटर X व ऑनलाइन पोर्टल पर निजी जमीन पर ट्रांसफरमर हटवाने के व 11 हज़ार लाइन कों हटवाने के सम्बन्ध में शिकायत कि थी, जिस संबंध में भकला पावर हॉउस के जेई द्वारा मौके का निरक्षण किया गया, 

पत्रकार समी अहमद कबीर से जेई ने कहा कि हम आपकी समस्याओ का समाधान करने आये है, आप जिला कार्यालय पर जाके एक अप्लीकेशन दें, व ये नियमित कुबूल करें कि सेफ्टीँग में जितना खर्चा आएगा वो आपको अपनी जेब से भरना होगा, 

जिस बात से पत्रकार समी अहमद कबीर निराश हुए और जवाब में कहा हम, कि मेरे पुरखो कि बैनामा जमीन पर कई दशकों से ट्रांसफरमर रखा है उसका जिम्मेदार कौन है, कौन देगा उसका मुआवजा??

जिसपे जेई बोले कि हम रिपोर्ट लगा देंगे और फिर वापस चले गए,




क्या मिलेगा समस्या से समाधान, या फिर निजी जमीन पर लगा रहेगा ट्रांसफरमर व 11 हजार वोल्टेज लाइन


अब सवाल ये उठ रहा है कि ज़ब विभाग पत्रकार बन्धुवो से इस प्रकार बात करते है तो आम जनमानस का क्या होगा, क्या समस्या से समाधान मिलेगा या फिर मामला ठंडे बसते में डालकर लीपा पोती किया जायेगा...


ब्यूरो रिपोर्ट 

समी अहमद ' कबीर.

संपादक - K सन्देश 24

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu