कैसरगंज बहराइच
![]() |
| फाईल फोटो |
बहराइच जनपद के थाना रानीपुर के धर्मपुर के लतपुरवा के मुन्सरिफ पुत्र मुसीबत अली के खेत के बगल में चकमार्ग की पटाई हो रही थी पीड़ित ने कहा कि पैमाईस करवा लो तब पटाई करवाये क्योंकि मैंने पैमाईश हेतू तहसील में पैमाईश का वाद दायर कर रखा है यह बात सुनते ही पटाई करा रहे कृष्ण बहादुर सिंह व सोनू व मोनू व सत्यांग सिंह मुनसरिफ को मारने पीटने लगे पीड़ित थाने पर तहरीर देने गया वहाँ पर पीडित को बैठा लिया गया पीड़ित पूरा दिन दर्द में कराहता रहा लेकिन FIR दर्ज नही हुई अब देखना है खबर प्रकाशित होने के बाद क्या कार्रवाई होती है
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा

