दबंग प्रधान के गुंडो ने जमीन के विवाद में गरीब को मारापीटा थाने मे दर्द से कराहता रहा पीड़ित पूरे दिन थाने में नही दर्ज की गई FIR

                     कैसरगंज बहराइच

फाईल फोटो 




बहराइच जनपद के  थाना रानीपुर के धर्मपुर के लतपुरवा के मुन्सरिफ पुत्र मुसीबत अली के खेत के बगल में चकमार्ग की पटाई हो रही थी पीड़ित ने कहा कि पैमाईस करवा लो तब पटाई करवाये क्योंकि मैंने पैमाईश हेतू तहसील में पैमाईश का वाद दायर कर रखा है यह बात सुनते ही पटाई करा रहे कृष्ण बहादुर सिंह व सोनू व मोनू व सत्यांग सिंह मुनसरिफ को मारने पीटने लगे पीड़ित थाने पर तहरीर देने गया वहाँ पर पीडित को बैठा लिया गया पीड़ित पूरा दिन दर्द में कराहता रहा  लेकिन FIR दर्ज नही हुई अब देखना है खबर प्रकाशित होने के बाद क्या कार्रवाई होती है

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu