मार्ग दुर्घटना में युवक की मौके पर मौत दो गंभीर रूप से घायल

फाईल फोटो 

 थाना कैसरगंज अंतर्गत लखनऊ बहराइच राजमार्ग स्थित अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के निकट बस ने  मोटरसाइकिल स्वर को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल सवार को बस रगड़ते हुए 50 मीटर दूर खींच ले गईजिसमें मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार जरवल कस्बा से कैसरगंज आ रही मोटरसाइकिल पर बैठे तीन व्यक्ति को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार मोहम्मद नादिर पुत्र अब्दुल कादिर उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी रुकनापुर खुर्द थाना फखरपुर की मौके पर मौत हो गई जबकि पीछे बैठे आसिफ पुत्र सरफुद्दीन और सुफियान पुत्र सिराजुद्दीन निवासी रुकनापुर खुर्द थाना फखरपुरगंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल आसिफपुत्र सरफुद्दीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज लाया गया जहां हालत  गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दियाघटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी कैसरगंज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना करने वाला वाहन  मौके से फरार हो गया

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu