पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार थाना फखरपुर क्षेत्र के अंतर्गत कुंडासर गाँधी घाट पर हुआ मुठभेड़



बहराइच। आज दिनांक 02.06.2025 थाना फखरपुर को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम भकला के गाँधीघाट में 04 चोरो द्वारा बीती रात हुयी चोरी के समान का बटबारा किया जा रहा है औऱ पुनः चोरी की योजना बना रहे है ।

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना फखरपुर मय स्वाट टीम के साथ ग्राम भकला के गाँधीघाट पर पुलिस बल के साथ पहुचकर ,चारो तरफ से घेरघार कर दबिश दिया गया, तो अभियुक्त गणो ने पुलिस पर फायरिग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबीय कार्यवाही में आत्मरक्षा हेतु की गई फायरिंग से एक अभियुक्त रज्जब अली पुत्र सुबराती निवासी मौसण्डी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी के पैर में गोली लग गई 

मौके से पुलिस टीम द्वारा दौड़कर तीन और अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है । जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम पता १-अबरार पुत्र नजर मोहम्मद निवासी मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी २-तसव्वुर पुत्र अली हुसैन निवासी कैसरगंज जिला बहराइच ३-त्रिलोकी पासवान पुत्र रामखेलावन निवासी महमूदाबाद जनपद सीता पुर बताया ।अभियुक्त गणो के पास से 02 अदद तमंचा 12 बोर , दो अदद फायर शुदा कारतूस 12 बोर , 02 अदद जिदा कारतूस 12 बोर और चोरी के समान ,सफेद धातु व पीली धातु के जेवरात व चोरी करने के उपकरण और दो अदद मोटर साईकिल मौके से बरामद किया गया है ।

अभियुक्त गणो को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया है । घायल अभियुक्त रज्जब अली उपरोक्त को उपचार हेतु CHC फखरपुर रवाना किया गया है । अभियुक्त गणो के ऊपर पूर्व से कई मुकदमे पंजीकृत है । सभी अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास है जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है ।

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu