AIMIM लखनऊ महानगर अध्यक्ष बनाये गए ' हबीब पठान

 प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली द्वारा की गई सम्मानजनक नियुक्ति

फाइल फोटो : हबीब भाई पठान


लखनऊ / उत्तर प्रदेश 

राजधानी लखनऊ में AIMIM की लोकप्रियता काफ़ी मजबूत हो रहीं है, आज दिनांक - 02/06/2025 को AIMIM प्रदेश अध्यक्ष  हाजी शौकत अली द्वारा लखनऊ अल मदीना लस्सी व कश्मीरी चाय के संचालक हबीब अहमद उर्फ़ ( हबीब पठान ) को सम्मानजनक तरीके से सैकड़ो समर्थक व पदाधिकारीयों के समक्ष लखनऊ महानगर अध्यक्ष नियुक्ति किया गया,

AIMIM के बड़े नेताओ के करीबी माने जाते है हबीव पठान,

बताते चले की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादउल मुसलमीन के बड़े चेहरे जैसे, सय्यद इम्तियाज़ जलील, असदुद्दीन ओवैसी, अकबरुद्दीन ओवैसी, आसिम वकार, हाजी शौकत अली, अख्तरुल इमाम व कई बड़े नेताओ के करीबी माने जाते है मोहम्मद हबीब पठान, 


जमीनी मेहनत व समाज सेवी नेतृत्व से है लखनऊ में काफी लोकप्रियता व जमीनी पकड़,


मोहम्मद हबीब अहमद पठान के द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों की जितनी भी सराहना किया जाये कम है, अपने निजी खर्चे लखनऊ के फुथपथ पर गरीब बेसहारा जनमानस को मदद करते कई बार कैमरे में कैद हुए है, इन्ही सब कामों को देखकर AIMIM प्रदेश अध्यक्ष ने दी है जिम्मेदारी, व जताया भरोसा..

फाइल फोटो : मनोनय पत्र



मै मिली जिम्मेदारी को पूरी लग्न व निष्ठा से निभाउंगा : हबीब भाई पठान


नवयुक्त महानगर अध्यक्ष लखनऊ मोहम्मद हबीब पठान ने मीडिया कर्मी साथियों से राब्ता करते हुए जानकारी दी कि 
AIMIM टीम में युवाओं को जोड़ने कि जरुरत है राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद जी के विचारों से युवा काफी प्रेरित है, युवाओं में काफी हौसला है जुड़ने के लिए,
हर वर्ग के युवा साथियों कि पसंद AIMIM बनती जा रहीं है, आने वाले दौर में AIMIM एक मजबूत विकल्प बनेगी, व गरीब पिछडो को मजबूत लीडरशिप मिलेगी...
सभी सम्मानित साथियों व पदाधिकारियों का तहेदिल से स्वागत व आभार....


ब्यूरो रिपोर्ट
समी अहमद' कबीर
संपादक- K सन्देश 24



एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu