प्रतिबंधित मवेशी की कुर्बानी ना दें एसओ फखरपुर

फाईल फोटो 

बकरा ईद त्योहार को लेकर फखरपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित किया गया 

बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि धर्म गुरु शामिल हुए बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष मिथिलेश राय ने बताया कि सभी मुस्लिम समुदाय के लोग कुर्बानी बंद स्थान व चिन्हित स्थान पर ही करें कुर्बानी के अवशेषों को गड्ढे में दबाने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि गंदगी ना फैले और अन्य समुदाय के लोगों को कोई असुविधा ना हो प्रतिबंधित मवेशियों की कुर्बानी ना करें ऐसा करने पर कार्रवाई किया जाएगा किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस मौके पर प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना मंडल अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला पेशकार यादव उप निरीक्षक दिनेश सिंह मौलाना हसीब मौलाना उबेद इकराम खान सलीम प्रधान कलामुद्दीन अंसारी  रफीक अंसारी आदि मौजूद रहें



ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu