गीतांजलि जाधव ( दीदी) के नेतृत्व में हुवा पर्यावरण दिवस सम्पन्न, पौधों को लगाकर दीदी ने कि शिस्टाचार कि सुरुवात कात्रज / पुणे ( महाराष्ट्र )

फाईल फोटो 


 5 जून पर्यावरण दिवस… प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी वृक्षारोपण कार्यक्रम राजीव गांधी प्राणी संग्रहालय के सहयोग से, स्वयं सहायता समूहों, सामाजिक संस्थाओं तथा विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया।

इस वर्ष की विशेष बात यह रही कि सत्या फाउंडेशन के सहयोगियों ने जो पौधे लगाए हैं, उनकी देखभाल के लिए उन्होंने हर महीने दो बार उद्यान में जाने का संकल्प लिया है।

कोरोना काल में जब हमें ऑक्सीजन खरीदनी पड़ी, तब हमें इसकी महत्ता का वास्तविक एहसास हुआ।

अब तक हमने प्रकृति से बहुत कुछ प्राप्त किया है, अब समय है उसे लौटाने का।

जितने अधिक वृक्ष हम जीवित रखेंगे, हमारी आने वाली पीढ़ियाँ उतना ही अच्छा जीवन जी सकेंगी।

यदि संभव हो, तो हर व्यक्ति कम से कम एक वृक्ष अवश्य संरक्षित करे

प्रकृति कभी भी हमें किसी चीज़ की कमी महसूस नहीं होने देगी। 


ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu