![]() |
| फाईल फोटो |
मदरसा फैजाने ताजुश्शरिया टेंडवा उजार गजाधरपुर में स्थित है इसमें बच्चे और बच्चियां शिक्षा तालीम हासिल करती हैं आज बच्चों का शहमाही का इम्तिहान लिया गया जिसमें बच्चों ने खूब ही मेहनत से तैयारी की थी और इम्तिहान में अच्छे नंबर लाएं हैं मदरसा के प्रिंसिपल
मौलाना शमशाद रजा नूरी ने बताया की बच्चों को एक हफ्ते से तैयारी कराई जा रही थी और मदरसा के उस्ताद हजरत हाफिज व कारी मौलाना कलीमुल कादरी ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश यह है की बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ाया जाए यानी तालीम में आगे किया जाए जितना बच्चे पढ़ेंगे उतना ही वह तरक्की करेंगे इसीलिए मेरी कोशिश यह है की जो भी मदरसा फैजाने ताजुश्शरिया में बच्चे शिक्षा तालीम हासिल कर रहे हैं वह सब आगे चलकर कामयाब हूं बाहर से बच्चों का टेस्ट लेने के लिए आए हुए मेहमान हजरत हाफिज व कारी मोहम्मद आजादुल कादरी ने बताया कि बच्चों ने बहुत ही मेहनत की और टेस्ट में सभी बच्चें खूब अच्छे नंबर लेकर आए हैं कारी आजाद साहब ने बच्चों को खूब दुआओं से नवाजा और सभी बच्चों को खूब मेहनत और लगन से पढ़ने के लिए कहा इस
टेस्ट में मौलाना अरमान रजा कादरी भी मौजूद रहें उन्होंने भी बच्चों से टेस्ट लिया और सभी बच्चों को खूब मेहनत करने के लिए कहा
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
