27 सूत्रीय मांगो को लेकर हुवा तीन दिवसीय किसान चिंतन शिविर सम्पन्न,महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

 प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक: 6 जून 2025

स्थान: हरिद्वार, उत्तराखंड



27 सूत्रीय मांगों को लेकर हुआ तीन दिवसीय किसान चिंतन शिविर सम्पन्न, महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन (श्रमिक जनशक्ति) के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय किसान चिंतन शिविर दिनांक 4 से 6 जून 2025 तक हरिद्वार में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस शिविर में देशभर से आए हजारों किसानों, मजदूरों, महिला प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और ग्रामीण भारत की ज्वलंत समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया।

शिविर के समापन अवसर पर दिनांक 6 जून 2025 को यूनियन द्वारा तैयार किया गया 27 सूत्रीय मांगपत्र नायब तहसीलदार, हरिद्वार तथा उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रेमान, जिलाधिकारी हरिद्वार को सौंपा गया, जिन्होंने इसे महामहिम राष्ट्रपति महोदय को अग्रेषित करने की पुष्टि की।

मांगपत्र में किसानों की भूमि सुरक्षा, न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी, बेरोजगार युवाओं को रोजगार, सिंचाई और बिजली की स्थायी व्यवस्था, ग्रामीण स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को सशक्त करने जैसी महत्वपूर्ण मांगें शामिल हैं। यह ज्ञापन भारतीय लोकतंत्र की आत्मा – ग्राम, किसान, मजदूर और ग्रामीण समाज – की आवाज है।

भारतीय किसान यूनियन (श्रमिक जनशक्ति) ने यह स्पष्ट किया है कि यदि इन 27 सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो संगठन देशव्यापी जनांदोलन प्रारंभ करने को बाध्य होगा, जिसकी रूपरेखा आगामी समय में घोषित की जाएगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमलेश यादव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सत्येन्द्र कुमार मौर्य ने संयुक्त रूप से समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि “यह आंदोलन किसी दल विशेष का नहीं, बल्कि भारत के आम जन का है। हमारी मांगें जनहित में हैं और यदि इन पर सरकार ने शीघ्र ठोस कार्यवाही नहीं की, तो यह आवाज पूरे देश में गूंजेगी।”

उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ डॉक्टर रजीउद्दीन बच्छन ने मीडिया को दिया और कहा की

भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति देश के किसानों के हित के लिए निरंतर संघर्षरत है!


ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu