कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश कि टीम ने गरीब लड़की कि शादी में सिलाई मशीन देकर कि आर्थिक मदद
कोठवल कलां / बहराइच
जनपद बहराइच के कैसरगंज तहसील के ग्राम सभा कोठवल कलां में सामाजिक संगठन कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश ( KKF ) कि प्रदेश कमेटी,प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कफील अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष रफ़ी अहमद अंसारी, प्रदेश संरक्षक वकील अंसारी बाबू, प्रदेश संस्थापक इस्तियाक अहमद, प्रदेश मीडिया प्रभारी व पत्रकार समी अहमद ' कबीर व हाफिज वारिस के नेतृत्व में गरीब लड़की कि सादी में आर्थिक मदद कि गई, मौक़े पर पहुँच कर टीम द्वारा शिलाई मशीन देकर परेशानी हालात में मदद किया,,
कोठवल कलां फाउंडेशन हर वर्ग कि मदद करने में निरंतर सफल प्रयास कर रहा है : इस्तियाक अहमद - संस्थापक
मीडिया कर्मी व फाउंडेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी समी अहमद ' कबीर से बात करते हुए कोठवल कलां फाउंडेशन के प्रदेश संस्थापक जनाब इस्तियाक अहमद ने बताया कि कोठवल कलां फाउंडेशन निरंतर समाज सेवा में सफलता पुर्वक मदद करता आ रहा है, हर वर्ग में मदद पहुंचाई जा रहीं है, जैसे जैसे फाउंडेशन में सदस्य जुड़ रहे है वैसे वैसे फाउंडेशन कि लोकप्रियता बढ़ती जा रहीं है,
तीन चार महीनों में फाउंडेशन द्वारा किये गए दर्जनों कार्य : डॉक्टर कफील अहमद - प्रदेश अध्यक्ष
![]() |
| फाइल फोटो: कोठवल कलां फाउंडेशन |
मीडिया कर्मी समी अहमद ' कबीर को जानकारी देते हुए KKF फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोठवल कलां फाउंडेशन द्वारा दर्जनों कार्यों को सफलता पुर्वक अनजाम दिया गया है, और आगे में इंशाल्लाह मदद कि जाएगी,
हम हर कार्य बिना भेदभाव व सदस्यों कि सहमत से करते है : रफ़ी अहमद - प्रदेश उपाध्यक्ष
मीडिया कर्मी से बात करते हुए फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रफ़ी अहमद ' अंसारी ने जानकारी दी कि बिना भेदभाव के हम सभी फाउंडेशन के पदाधिकारी हर वर्ग में मदद पहुँचाने का कार्य कर रहे है, फाउंडेशन कि लोकप्रियता बढ़ रहीं है और आने वाले दिनों में फाउंडेशन काफी मजबूत होगा... सभी साथियों का धन्यवाद..
ब्यूरो रिपोर्ट - समी अहमद कबीर
