विद्युत उपभोक्ताओं ने की ट्रांसफार्मर बदलने की मांग

फाईल फोटो 

बहराइच जिला के विकासखंड फखरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय काजी मजरा शेरपुरवा गांव में करीब 150 विद्युत कनेक्शन उपभोक्ता हैं विभाग द्वारा मात्र 63 केवि का विद्युत ट्रांसफार्मर रखा गया है जो सप्लाई लोड बर्दाश्त नहीं कर पाता है तथा अक्सर जलकर खराब हो जाता है जिस से सप्लाई दो दो तीन-तीन दिन बधित रहती है जिस कारण  तमाम ग्राम वासीयों गर्भवती महिलाओं व बच्चों को प्रचंड गर्मी में झुलसते रहने पर मजबुर होना पड़ता है ग्राम शेरपुरवा के समाज सेवी अजीम अन्सारी मिज़्जन अन्सारी सलमान साजिद ननकु सहित तमाम ग्रामीणों ने जनसुनवाई पोर्टल आई जी आर एस के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगवाए जाने हेतु विभागीय प्राधिकारियों से विगत एक वर्ष से गुहार की जा रही है किंतु विभाग की उदासीनता के कारण ग्राम वासियों की समस्या समाप्त नहीं हो पा रही है ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए उच्च क्षमता करीब 200 के वी  का ट्रांसफार्मर लगवाए जाने की मांग की है

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu