कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश कि निगरानी में प्रोग्राम को मिली नई दिशा
कोठवल कलां / बहराइच
जनपद बहराइच के थाना फखरपुर के ग्राम कोठवल कलां में कौमी एकता जलसा ए सीरतून्नबी व इस्लाह ए मुआसरा का आयोजन सफल हुवा, जिसमे दूर दराज के शायर ए इस्लाम व उलमा एकराम तशरीफ़ लाये,
जलसे का आयोजन - कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के टीम के सहयोग से हुवा, और कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश ने एक बार ए साबित किया कि आपसी सौहार्द व हालात को खुसबूदार बनाने में फाउंडेशन कभी पीछे नहीं हटेगा,
कोठवल कलां टीम में - प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कफील अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष रफ़ी अहमद अंसारी, प्रदेश संस्थापक इस्तियाक अहमद, प्रदेश प्रबंधक कारी कबीरुद्दीन साहब, प्रदेश संयोजक रियाज अहमद अंसारी , प्रदेश संरक्षक वकील अहमद बाबू, प्रदेश प्रभारी शफीक अंसारी गुड्डू, प्रदेश महासचिव तालिब अंसारी, प्रदेश संयुक्त सचिव सलमान अहमद, प्रदेश युवा अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान व अरमान अहमद, सलमान मंसूरी, अफ़रोज़ अहमद, सुफियान अंसारी, सुफियान अहमद, लड्डन, एखलाख हुसैन , हाफिज जाकिर अली साहब , मोहम्मद हारून, इरफ़ान अंसारी, नौसाद अहमद, किफायत अली, हिदायत उल्लाह, सफीउल्लाह अंसारी , अतीक अहमद प्रधान ( पूर्व ), हाफिज लइक, हाफिज ओसामा, हाफ़िज़ अज़ज़न अली, हाफिज वारिस साहब, हसीब अहमद, अनीस अहमद, जियाउद्दीन अंसारी, तुफेल अंसारी, सलामत अली, मुजस्सीर अली, व तमाम कमेटी मेंबरान उपस्थित रहे..
क्या रहा जलसे का उद्देश्य?
उलमा एकराम व शायर ए इस्लाम धर्म गुरुवो ने अपने नज्म व कीरत बयान के माध्यम से मौजूद ए मुल्क पर बेहतरीन कौमी एकता संबंधित बयान दिया,
जिसमे मुस्लिम कौम कि बच्चियों पर परिवार वाले नजर जमा कर रखने कि सलाह व मुस्लिम लड़को को दारू कि लत से दूरी बनाने को कहा,
हिंदु, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबको साथ लेकर चलने कि पुरजोर कोशिश रही, ..
जलसे का आयोजन पत्रकार समी अहमद ' कबीर ( आयोजक - जलसा सीरतून्नबी व इस्लाह ए मुआसरा) के निगरानी में हुवा
बताते चले कि मौजूदा हालात ए मुल्क को मद्देनजर देखते हुए कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारीयों ने जलसे के आयोजन से पहले प्रसासन से परमिसन कि राय रखी, जिसकी बागडोर पत्रकार व संपादक समी अहमद ' कबीर ने लीं, और जलसे वाले दिन ही कड़ी मसक्क़त के बाद 20 दिनों के 17 दिनों में परमिसन कमेटी को लाकर दिया और प्रोग्राम सफल हुवा,,,
मै पुलिस प्रसासन व सभी कमेटी सदस्यों को सुक्रिया पेश करता हूँ : रफ़ी अहमद ( प्रदेश उपाध्यक्ष )
कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष रफ़ी अहमद अंसारी जी ने मीडिया कर्मी से बात करते हुए कहा कि, जो आज ए जलसा सफल हुवा है उसका श्रे पूरी कमेटी व फाउंडेशन के पदाधिकारियों को जाता है , प्रसासन ने परमिसन दिया ये भी एक सफलता है मै पुलिस प्रसासन व फाउंडेशन पदाधिकारियों व कमेटी मेंबरों का दिल से सुक्रिया पेश करता हूँ.
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
