जलसा सीरतून्नबी व इस्लाह ए मुआसरा का हुवा मुक़म्मल आयोजन




कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश कि निगरानी में प्रोग्राम को मिली नई दिशा


           कोठवल कलां / बहराइच 


जनपद बहराइच के थाना फखरपुर के ग्राम कोठवल कलां में कौमी एकता जलसा ए सीरतून्नबी व इस्लाह ए मुआसरा का आयोजन सफल हुवा, जिसमे दूर दराज के शायर ए इस्लाम व उलमा एकराम तशरीफ़ लाये,


जलसे का आयोजन - कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के टीम के सहयोग से हुवा, और कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश ने एक बार ए साबित किया कि आपसी सौहार्द व हालात को खुसबूदार बनाने में फाउंडेशन कभी पीछे नहीं हटेगा,


कोठवल कलां टीम में - प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कफील अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष रफ़ी अहमद अंसारी, प्रदेश संस्थापक इस्तियाक अहमद, प्रदेश प्रबंधक कारी कबीरुद्दीन साहब, प्रदेश संयोजक रियाज अहमद अंसारी , प्रदेश संरक्षक वकील अहमद बाबू, प्रदेश प्रभारी शफीक अंसारी गुड्डू, प्रदेश महासचिव तालिब अंसारी, प्रदेश संयुक्त सचिव सलमान अहमद, प्रदेश युवा अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान व अरमान अहमद, सलमान मंसूरी, अफ़रोज़ अहमद, सुफियान अंसारी, सुफियान अहमद, लड्डन, एखलाख हुसैन , हाफिज जाकिर अली साहब , मोहम्मद हारून, इरफ़ान अंसारी, नौसाद अहमद, किफायत अली, हिदायत उल्लाह, सफीउल्लाह अंसारी , अतीक अहमद प्रधान ( पूर्व ), हाफिज लइक, हाफिज ओसामा, हाफ़िज़ अज़ज़न अली, हाफिज वारिस साहब, हसीब अहमद, अनीस अहमद, जियाउद्दीन अंसारी, तुफेल अंसारी, सलामत अली, मुजस्सीर अली,  व तमाम कमेटी मेंबरान उपस्थित रहे..

क्या रहा जलसे का उद्देश्य?

उलमा एकराम व शायर ए इस्लाम धर्म गुरुवो ने अपने नज्म व कीरत बयान के माध्यम से मौजूद ए मुल्क पर बेहतरीन कौमी एकता संबंधित बयान दिया,

जिसमे मुस्लिम कौम कि बच्चियों पर परिवार वाले नजर जमा कर रखने कि सलाह व मुस्लिम लड़को को दारू कि लत से दूरी बनाने को कहा, 

हिंदु, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबको साथ लेकर चलने कि पुरजोर कोशिश रही, ..

जलसे का आयोजन पत्रकार समी अहमद ' कबीर ( आयोजक - जलसा सीरतून्नबी व इस्लाह ए मुआसरा) के निगरानी में हुवा

बताते चले कि मौजूदा हालात ए मुल्क को मद्देनजर देखते हुए कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारीयों ने जलसे के आयोजन से पहले प्रसासन से परमिसन कि राय रखी, जिसकी बागडोर पत्रकार व संपादक समी अहमद ' कबीर ने लीं, और जलसे वाले दिन ही कड़ी मसक्क़त के बाद 20 दिनों के 17 दिनों में परमिसन कमेटी को लाकर दिया और प्रोग्राम सफल हुवा,,,

मै पुलिस प्रसासन व सभी कमेटी सदस्यों को सुक्रिया पेश करता हूँ : रफ़ी अहमद ( प्रदेश उपाध्यक्ष )

कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष रफ़ी अहमद अंसारी जी ने मीडिया कर्मी से बात करते हुए कहा कि, जो आज ए जलसा सफल हुवा है उसका श्रे पूरी कमेटी व फाउंडेशन के पदाधिकारियों को जाता है , प्रसासन ने परमिसन दिया ये भी एक सफलता है मै पुलिस प्रसासन व फाउंडेशन पदाधिकारियों व कमेटी मेंबरों का दिल से सुक्रिया पेश करता हूँ.


ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu