उपद्रव करने वाले 50 लोग गिरफ्तार,40 से ज्यादा बाइकें सीज,

 उपद्रव करने वाले 50 लोग गिरफ्तार, 40 से ज्यादा बाइकें सीज, 

 NSA (रासुका) के तहत होगी करवाई, की जाएगी तोड़फोड़ की वसूली


प्रयागराज के इसोटा गांव में युवक की जलने के कारण हुई मौत के बाद परिजनों से मिलने जा रहे सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को पुलिस ने सुरक्षा कारणों से रोका, जिसके विरोध में समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और दो पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की.


यमुना नगर के डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि अब तक 50 लोगों को पथराव और तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और बाकी की पहचान की जा रही है. आरोपियों पर रासुका (NSA) के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी है और तोड़फोड़ का मुआवजा भी वसूला जाएगा !!

Prayagraj   ATCard

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu