खबर उत्तर प्रदेश बहराइच के जरवल से

फाइल फोटो 


विद्युत विभाग की लापरवाही से लोगों को अपनी जान चुकानी पड़ती है

जरवल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेवलिया गांव पश्चिम पुरवा की एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। यहां बिजली 11,000 वोल्टेज की लाइन से जमीन में करंट उतरने से चार भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कामता प्रसाद यादव अपनी भैंस को चराने जा रहे थे तभी करंट का झटका उनको भी एहसास हुआ लेकिन सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत तेजी के साथ भाग निकले। अगर बात की जाए तो 11000 की लाइन अक्सर पेड़ों से टकराती हुई नजर आती है फिर भी विद्युत विभाग के कर्मचारी उसे अनदेखा कर छोड़ देते हैं और जब कोई इसकी शिकायत भी करता है तो पैसों की मांग करते हैं। जबकि बरसात के महीने में अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं देखने को मिलती है लेकिन विद्युत कर्मचारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में लोगों को अपनी जान चुकानी पड़ती है।

अगर समय रहते 11000 लाइन को चुस्त दुरुस्त कर लिया जाए तो शायद ऐसी घटना देखने को ना मिले।

यह घटना जरवल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेवलिया भकला पावर हाउस छेत्र का पूरा मामला है का है, अचानक जमीन में 11000 बिजली के करंट दौड़ने से चार भैंसो की जान चली गई।

भैंसें किसानों की आजीविका का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं। उनकी अचानक मौत ने गांव के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि बिजली की सुरक्षा मानकों का पालन कितना जरूरी है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाएं जा रहे हैं ,यह सवाल आज हर किसी के मन में है।

वही कामता प्रसाद यादव का कहना है कि अगर विद्युत विभाग इस पर एक्शन नहीं लेता है तो सीधा उत्तर प्रदेश शासन और प्रशासन से गुहार लगाएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu