बटला हाउस में डिमोलिशन पर AIMIM ने उठाई आवाज़, मुख्यमंत्री से मिलकर लगाई इंसाफ़ की गुहार

 बटला हाउस में डिमोलिशन पर AIMIM ने उठाई आवाज़, मुख्यमंत्री से मिलकर लगाई इंसाफ़ की गुहार

फाइल फोटो 

बटला हाउस और दिल्ली के अन्य इलाक़ों में DDA (Delhi Development Authority) द्वारा की जा रही डिमोलिशन की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने के सिलसिले में आज AIMIM दिल्ली के एक विशेष प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाक़ात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शोएब जमाई के साथ बटला हाउस (मुरादी रोड) के स्थानीय पीड़ित निवासी और पार्टी के अन्य ज़िम्मेदार लोग भी शामिल थे।

मुख्यमंत्री से सकारात्मक और विस्तृत बातचीत हुई, जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने सभी मुद्दों को विस्तार से रखा। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वह स्वयं DDA से इस विषय में बात करेंगी और डिमोलिशन की कार्रवाई पर रोक लगाने के प्रयास किए जाएंगे।

उम्मीद है कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार इस मामले को राजनीति से ऊपर उठकर देखेगी और लोगों को इंसाफ दिलाएगी।

AIMIM drshoaibjamai delhi RekhaGupta DelhiDevelopmentAuthority AIMIMDelhi BatlaHouse

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 


एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu