![]() |
| फाईल फोटो |
स्थानीय पुलिस बनी हुई है मूक दर्शक
मिहिपुरवा ,बहराइच
जनपद के थाना क्षेत्र मोतीपुर में मुख्य मार्गों पर खुलेआम बेचा जा रहा है सफेद पन्नी में काला जहर चिप्पड़, गांजा, स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग मूक दर्शक बना हुआ है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र मोतीपुर में ग्राम मोतीपुर में और कस्बा मिहिपुरवा के ब्लॉक रोड सहित मटिया मोड़, रायबोझा धर्मकांटा आदि स्थानों पर खुलेआम काला जहर चिप्पड़ गांजा बिक्री किया जा रहा है जानकारी के अनुसार आदर्श वर्मा नामक ठेकदार के चलती है यह अवैध चिप्पड़, गांजा बिक्री की दुकानें खुलेआम मुख्य मार्गों पर पान की गुमटियों में यह काला जहर चिप्पड़ गांजा बिक्री किया जा रहा है शायद थाना चौकी पर मासिक लाइन होने के कारण इस अवैध कारोबार करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है ज्ञात हो कि चिप्पड़, गांजा की पुड़िया 50 रुपए से लेकर 500 रुपए तक बेची जाती हैं मिहिपुरवा ब्लॉक रोड पर प्रतिदिन सैकड़ों अधिकारियों का आवागमन भी होता है उसके बाद भी यह काला जहर चिप्पड़ गांजा यहां पर खुलेआम बेचा जा रहा है चिप्पड़ गांजा बिक्री करने वालों को न तो स्थानीय पुलिस का डर है और न ही आबकारी विभाग का इन्हें कोई डर दिखाई दे रहा है स्थानीय पुलिस अपने उच्च अधिकारियों को गुमराह करते हुए बिकवा रही है चिप्पड़ गांजा इस काले जहर के नशे में युवा पीढ़ी भी पूरी तरह से बर्बाद हो रही है इसका नशा करने वाले नशेड़ी जहां इसके नशे में अपना पैसा तो बर्बाद ही कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अपनी जिंदगी के साथ में भी खिलवाड़ कर रहे हैं और इसका कारोबार करने वाले तस्कर दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करते जा रहे हैं और पुलिस भी अपना खर्चा आराम से निकाल रही है अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद इस पर कोई कार्यवाही होती है कि नहीं
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
