![]() |
| फाईल फोटो |
सभी सफल प्रतियोगियों को हार्दिक शुभकामनाएं
बहराइच-NTA द्वारा सख्ती एवं पारदर्शिता के चलते नीट परीक्षा में इस बार कट ऑफ 686 पूर्णाक 720 से काफी नीचे रहा
।बहराइच के पुरैना गायघाट निवासी प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय लखनऊ संजय मिश्र के 18 वर्षीय पुत्र मुकेश तन्मय को नीट परीक्षा 2025 में आल इंडिया लेवल पर 36वीं रैंक हासिल हुई है।इन्होंने पूर्णांक 720 में से 661 अंक अर्जित किए हैं।CBSE बोर्ड से इसी वर्ष इंटर पास करने वाले मुकेश ने यह सफलता प्रथम प्रयास में अर्जित की है।घर पर रहकर तैयारी करने वाले मुकेश ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को दिया है।मुकेश के बड़े भाई अनुराग मिश्र इंजीनियर है।
इसके अलावा गुदड़ी निवासी विनय मिश्र के पुत्र कुमार शौमिल ने इस परीक्षा में 576 अंक पाकर 4110 वीं रैंक हासिल की है।इन्होंने बुद्धा पब्लिक स्कूल से 93.8%अंक पाकर इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
वहीं स्थानीय पुलिस लाइन स्थित करियर मंत्र के छात्र रहे लक्ष्य गुप्ता ने नीट परीक्षा 2025 में 540 नंबर लाकर 17210 रैंक अर्जित की है ।इनका भी गवर्नमेंट सीट पर एमबीबीएस में सिलेक्शन लग्भग तय हो गया है। लक्ष्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता परमपिता परमेश्वर एवं करियर मंत्र के डायरेक्टर सौरभ सर को दिया है ।इनका कहना है कि अगर आप एक लक्ष्य पर आधारित होकर कठिन परिश्रम करते हुए अच्छे से पढ़ाई करें तो कोई भी लक्ष्य मुमकिन हो सकता है.
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
