![]() |
| फाईल फोटो : पीड़ित |
दुकान के बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद जिसके बाद धारदार हथियार से हमला कर फोड़ा सर
आरोपियों की तालाश में जुटी पुलिस
बहराइच
रानीपुर थानाक्षेत्र के ताजपुर में भाई-भाई के बीच दुकान के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। 14 जून 2025 को रात 9 बजे वकील अहमद और इरफान अहमद ने अपने घर से 200 मीटर दूर अपने सोते भाई अकील अहमद पर करीब रात 9 बजे धारदार राड से हमला बोला दिया।
अकील की हालत गंभीर देखकर उन्हें बहराइच से लखनऊ रेफर कर दिया गया है खबर के मुताबिक हमले में अकील का सिर फट गया और वह वहीं बेसुध होकर गिर पड़े। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। पीड़ित अकील ने थाना रानीपुर में शिकायत दर्ज कराई उन्होंने बताया कि दुकान के बंटवारे को लेकर विवाद दोनों भाईयों के बीच लंबे समय से चल रहा था और उन्हें परेशान कर रहे थे घटना के एक घंटे बाद अकील की पत्नी ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई उन्होंने बताया कि जब उनके पति थाने गए थे, तब वकील अहमद, इरफान, रऊफ और मोना ने पाइप को लेकर झगड़ा किया। विपक्षी पक्ष ने उन पर भी हमला करने का प्रयास किया। वह अपनी जान बचाकर घर में छिप गईं। आरोपियों ने उनसे अभद्रता की और गालियां भी दीं पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
