![]() |
| फाईल फोटो लखनऊ |
आज दिनांक 21/06/2025 दिन शनिवार को लखनऊ हजरतगंज में खुशी फाउण्डेशन कि संस्थापिका व प्रबन्धक शाजिया खान के द्वारा गरीब लड़की का निकाह कराया गया।
फाउण्डेशन कि प्रबन्धक शाजिया खान ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे सहयोग से मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह कराया गया है बिना किसी दहेज के जिससे गरीब बेटियों की निकाह व शादी में आसानी हो। उन्होंने कहा की खुशी फाउण्डेशन हमेशा समाज के हित में कार्य कर रहा है तथा गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा में हमारे संस्था के सभी पदाधिकारी सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
