बहराइच में #IDRF का नया क़ानूनी सेंटर: अन्याय के खिलाफ न्याय की एक नई शुरुआत।



आज बहराइच शहर में एक अहम क़दम उठाया गया है। लखनऊ हाईकोर्ट बेंच का एक चैम्बर हमारी बहन AdvJuhi Raza Siddiqui की सरपरस्ती में खोला गया है।

International Democratic Rights Foundation की टीम ने यह तय किया है कि यह चैम्बर सिर्फ एक आम वकीलों का दफ़्तर नहीं होगा, बल्कि इसे IDRF के एक सक्रिय क़ानूनी सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

यह सेंटर उन सभी मज़लूमों की आवाज़ बनेगा जिनके साथ लगातार अन्याय हो रहा है।

विशेष रूप से बहराइच और श्रावस्ती ज़िलों में मदरसों, मस्जिदों और ख़ानक़ाहों के साथ जिस तरह का सरकारी बर्ताव और दमन हुआ है, उसे देखते हुए इस तरह के एक मज़बूत क़ानूनी प्लेटफ़ॉर्म की सख़्त ज़रूरत महसूस की जा रही थी।

हमारी वकीलों की टीम, IDRF के नेतृत्व में, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाकर इन मुद्दों पर मज़लूमों की तरफ़ से लड़ाई लड़ेगी और उन्हें इंसाफ़ दिलाने की हर मुमकिन कोशिश करेगी।

यह चैम्बर अब केवल कानून का दरवाज़ा नहीं, बल्कि उम्मीद, इंसाफ़ और हिम्मत का एक नया मर्कज़ होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu