इनायत नगर थाना प्रभारी का तबादला
पूराबाजार चौकी प्रभारी निलंबित
![]() |
फाईल फोटो |
अयोध्या में शनिवार देर रात पुलिस प्रशासन में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए। ईमानदार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ips ने इनायत नगर थाने के प्रभारी देवेंद्र प्रसाद पांडे को हटा दिया है। पांडे को अब अपराध शाखा की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह रतन शर्मा को नया थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही महाराजगंज थाना क्षेत्र की पूराबाजार चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक शिवसागर चौधरी को विवेचनाओं में लापरवाही और कर्तव्यों में चूक के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
एसएसपी डॉ. ग्रोवर ने कहा कि यह कार्रवाई विभागीय अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिसकर्मियों को अपने कार्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से करना होगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
इस प्रशासनिक फेरबदल से पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। पूराबाजार चौकी प्रभारी का निलंबन विभाग में एक कड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है। जल्द ही और ट्रांसफर पोस्टिंग हो सकता है।
ब्यूरो रिपोर्ट
