विकासखंड फखरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय काजी मजरा शेरपुरवा गांव गंदगी की वजह से मच्छरों का आतंक जन समाज परेशान

           शेरपुरवा सरायकाजी 


यह पूरा मामला फखरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय काजी मजरा शेरपूर्वा गांव का है आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह रोड पर कीचड़ भरा हुआ है कुछ वर्ष पहले इंटरलॉकिंग कार्य कराया गया था वीडियो में देख सकते हैं इंटरलॉकिंग तो नहीं दिख रही लेकिन इंटरलॉकिंग के ऊपर पानी और कचरा भरा हुआ है कई बार इसकी शिकायत भी की गई है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ अगर इंटरलॉकिंग थोड़ा ऊपर करके लगाई जाती तो इसके ऊपर पानी न भरा रहता इंटर इंटरलॉकिंग का तो पता नहीं लेकिन पानी और कचरा जरूर दिख रहा है शेरपूरवा गांव में विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार किया गया है कोई गली ऐसी नहीं है जिस गली में पानी न भरा हुआ हो बारिश के मौसम में इन इंटरलॉकिंग के रोटो से गुजरना नामुमकिन है  सिर्फ कचरा और पानी भरा हुआ मिलेगा इसकी शिकायत कई बार की गई है लेकिन मौके के पर जांच नहीं हुई अब देखना यह है इस पर क्या कार्रवाई होती है क्या इसको ऐसे ही छोड़ दिया जाएगा नीले बेसते में 

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu