आज 27 मुहर्रम अर्थात 23 जुलाई
जरवल क़स्बा/ बहराइच
जनपद बहराइच के जरवल कस्बा के माशूक नगर में हज़रत मौलाना इमरान नदवी जरवली के मकान पर एक मुसालमा समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन का विवरण इस प्रकार है:
जो नबी का है वही है रास्ता शब्बीर का इस पर सभी शोरा ने अपने अपने कलाम पेश किये
जिसकी सदारत रशीद रज़ा तुराब जरवली और अनवर जरवली और तौकीर रज़ा जरवली की अध्यक्षता में इस आयोजन की शुरुआत तनवीर नूरी जरवली की नाते पाक (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) से हुई, जिसके बाद दर्जनों शायरों ने अपने-अपने कलाम पेश किए।
पसंदीदा शायरी प्रस्तुत हैं
कारवाने ज़ुल्म के ढंडला गये सारे नुकूस
आज बही मय्यारे हक़ है नक़्शे पा शब्बीर का
मौलाना इमरान नदवी
रोकने निकला था बातिल रास्ता शब्बीर का
काफला ठेहरा कहा चलता रहा शब्बीर का
तुराब जरवली
की हुकूमत है उन्होंने मुस्तफा की पीठ पर
ज़ालिमों तुम भूल बैठे मर्तबा शब्बीर का
कैफ जरवली
मुत्मइन है इस लिए इतने मुसाएब मे हुसैन
सब हुकुमत की तरफ है और खुदा शब्बीर का
हफ़ीज़ जरवली
देर तक सुनते रहे तनवीर आहट पाऊँ की
जब चला है कर्बला को काफिला शब्बीर का
तनवीर नूरी जरवली
आयते बिखरी पढ़ी है कर्बला की रेत पर
और बयाँ वो कर रही है मर्तबा शब्बीर का
ज़ाकिर जरवली
वो ज़माने को किसी हाकिम से डर सकता नही
जिसने अपनाया है दिल से रास्ता शब्बीर का
अज़ीज़ मीरगंजवी
तुम न जाओ जंग मे इस तरह ज़ैनुल आबदीन
तुमको रखना है सलामत सिलसिला शब्बीर का
तौक़ीर जरवली
खैर हम और आप हैं शयदारए इब्ने अली
खुद यज़ीदी कर रहे है तज़्किरा शब्बीर का
अनवर जरवली
बाप है शेरे खुदा नाना नबी माँ फ़ातिमा
और हसन सा भाई दुनिया मे हुआ शब्बीर का
निलेन्द्र सिंह राणा
तूल सजदे को किया महसूस भी होता रहा
कैसे कैसे नाज़ उठाते मुस्तफा शब्बीर का
ताज कटरवी
इसके अलावा, अलीम हैदर जरवली मास्टर अलीम जरवली मास्टर कुत्बुद्दीन रज़म जरवली डेविल मिया ताज जरवली तौहीद आलम जरवली मौलाना खालिद जरवली, ज़ाहिद हुसैन, अरमान जरवली, ज़ैन जरवली, हाफ़िज़ अबरार हरचंदवी आदि ने अपनी कविताएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम देर रात तक चला और बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे, अशफ़ाक़ हाशमी, शाहिद नज्नमी,छन्ने ख़ान हाशिम जरवली, ज़फ़र हाशिम, हाफ़िज़ इल्तज़ा हुसैन, हुसैनी सराफ़, कामरान अहमद आदि।
आखिर मे मौलाना साहब ने सभी का शुक्रिया अदा किया और बताया की ये मुसालमा इसी तारीख मे हर साल होगा
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
