जनपद बहराइच के जरवल रोड थानाध्यक्ष के ड्राइवर की शनिवार दोपहर तबीयत अचानक खराब हो गई। मुंह और नाक से खून निकलने लगा। गंभीर हालत में उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया,जहां प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
देवरिया जिले के ग्राम बलिया थाना मईल निवासी अब्दुल कलाम (45) पुत्र मोहम्मद हनीफ उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी/चालक पद पर तैनात है।नवंबर 24 में जरवलरोड थाने में उनकी तनाती थानाध्यक्ष के चालक के रूप में हुई थी। शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे अचानक उनके मुख और नाक से खून निकलने लगा और वह बेहोश हो गए।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने तत्काल पुलिस कर्मियों की मदद से उन्हें तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया। इमरजेंसी चिकित्सक डॉक्टर मोहसिन ने प्राथमिक इलाज के बाद अब्दुल की हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज कर दिया। मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन
